CG NEWS : रायपुर/जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ तेजी से समृद्धि और विकास की राह पर अग्रसर है। कभी प्रदेश के लिए गंभीर चुनौती रहा नक्सलवाद अब तेजी से समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। राज्य के हर क्षेत्र में विकास कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं और जनता को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
Banaskantha Accident : कबालगढ़ नेशनल हाईवे पर खौफनाक एक्सीडेंट, पलक झपकते ही खत्म हो गईं 6 जिंदगियां
मुख्यमंत्री श्री साय आज जशपुर जिले के कोतबा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 51.73 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
कोतबा को मिली विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने कोतबा क्षेत्र के समAग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें—
-
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भवन निर्माण,
-
तहसील लिंक कोर्ट की स्थापना,
-
रेस्ट हाउस का निर्माण,
-
इंडोर स्टेडियम निर्माण,
-
कोतबा जल आवर्धन योजना के लिए अतिरिक्त राशि,
-
कोकियाखार में सामुदायिक भवन निर्माण,
-
तथा बागबहार में सप्ताह में एक दिन एसडीएम (लिंक कोर्ट) लगाने की घोषणा शामिल है।
स्वास्थ्य और पेयजल पर विशेष फोकस
आज जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, उनमें—
-
4.37 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का भूमिपूजन,
-
तथा 9.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना और प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण प्रमुख रूप से शामिल रहा।
मोदी की गारंटी पर खरा उतर रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को राज्य सरकार पूरा कर चुकी है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के मरम्मत एवं विकास हेतु लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा रहा है, जिससे आवागमन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।


