कोरबा : निहारिका घंटाघर रोड पर सोमवार की देर रात एक हौलनाक हादसा हुआ है,जिसमें एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक से को ठोकर मारी।दुर्घटना में बाइक सहित सवार कार के नीचे आ गया फिर भी कार चालक ने वाहन रोक नहीं और बाइक सहित उसे घसीटते हुए ले गया।

अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर से CBI करेगी शराब घोटाले में पूछताछ
गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को हॉस्पिटल ले जाया गया है।पुलिस वाहन के नंबरों से आगे खोजबीन कर रही है।इस संबंध में पता चला है कि श्री राम जानकी मंदिर ,बुधवारी के सामने छत्तीसगढ़ डिज्नी मेला के पास विपरीत दिशा से आ रही हीरो होंडा बाइक को तेज रफ्तार एसयूवी एमजी हैक्टर कार ने जोरदार टक्कर मार दी और करीब 150 फीट घसीटते हुए भागती चली गई।सड़क पर खून के निशान की पूरी लकीर बन गई है। बाइक के नीचे फंस जाने और डिवाइडर से टकराने पर कार रुक गई।हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे घायल युवक को निकाल कर अस्पताल रवाना किया गया है।

CG News : जिला स्तर पर अफसर एक्टिव, विष्णुदेव का हेलिकॉप्टर कल की तरह आज कहीं भी उतरेगा
कार बालकों के किसी ठेकेदार की, चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एमजी हेक्टर कार फैमिली बैठी थी और ड्राइवर नशे में था, जो मौका देख फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है एमजी कार के नीचे फंसे बाइक और कार को निकालने की कोशिश कर रही है।कार बालकों के किसी ठेकेदार की बताई गई है वहीं घायल बाइक चालक के संबंध में विस्तृत जानकारी पुलिस जुटा रही है।