Chhath Mahaparva 2025 जशपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार सुबह अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कुनकुरी के छठ घाट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री दंपती ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ पर्व मनाया।
मुख्यमंत्री साय सिर पर सूपा रखकर श्रद्धापूर्वक घाट तक पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और नागरिकों के कल्याण की कामना की। घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने पूजा में भाग लिया और छठ मइया से आशीर्वाद मांगा।
छठ पूजा के समापन के मौके पर बलौदाबाजार सहित प्रदेशभर के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। घाटों पर प्रशासन और स्थानीय निकायों की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी।


