Chhattisgarh Housing Board , रायपुर । छत्तीसगढ़ में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) द्वारा राजधानी रायपुर में 23, 24 और 25 नवंबर को भव्य राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में लगेगा, जहां राज्य सरकार की विभिन्न आवासीय योजनाओं को जनता के सामने सीधे प्रस्तुत किया जाएगा।
इस आवास मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में निम्न, मध्यम तथा उच्च आय वर्ग के लिए उपलब्ध विभिन्न आवासीय परियोजनाओं को एक ही स्थान पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि वे अपनी जरूरत और बजट के अनुसार उचित आवास चुन सकें।
अधिकारियों ने कहा कि आवास मेला लोगों को “वन-स्टॉप सॉल्यूशन” उपलब्ध कराएगा। यहाँ आवास की कीमत, लोन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन, निर्माण गुणवत्ता, स्थान और भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित सभी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही रियायती योजनाओं, किफायती आवास और सब्सिडी से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि इस मेले में विभिन्न शहरों में विकसित नई परियोजनाओं के 1BHK, 2BHK, 3BHK फ्लैट, प्लॉट और स्वतंत्र मकानों के विकल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। कुछ परियोजनाओं पर मेले के दौरान विशेष छूट और बुकिंग ऑफर भी दिए जाएंगे, जिससे आवास खरीदने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग स्वयं का घर प्राप्त कर सकें। आवास मेला इसी उद्देश्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि मेले में बैंकों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां होम लोन से जुड़ी औपचारिकताओं को सीधे पूरा किया जा सकेगा।
मेले में सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, भोजन, विश्राम एवं सहायता केंद्र जैसी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई हैं। तीन दिनों तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आम नागरिक यहाँ आकर जानकारी ले सकेंगे, बुकिंग करा सकेंगे और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि इस बार मेले में आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। इच्छुक लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर अपनी पसंद की परियोजनाओं की जानकारी भी पहले से प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार और हाउसिंग बोर्ड को उम्मीद है कि यह मेला राज्य के हजारों परिवारों को उनका सपनों का घर दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


