
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता उन्नयन, रिफॉर्म तथा नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु एक-दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ संवाद, नवा रायपुर के आॅडिटोरियम में किया जा रहा है।

मण्डल के माननीय अध्यक्ष, श्री अनुराग सिंहदेव, के मार्गदर्शन एवं सतत् पहल से मण्डल के समग्र उन्नयन, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला में मण्डल के ’वरिष्ठ अधिकारी, अपर आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप-अभियंता एवं फील्ड स्टाफ’ सहित सभी तकनीकी कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यशाला में ’निर्माण क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ एवं तकनीकी विशेषज्ञ’ उपस्थित रहकर विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में ’कॉलोनियों एवं आवासीय भवनों के निर्माण’ में प्रयुक्त तकनीकी मानकों, एलिवेशन एवं सेक्शन ड्रॉइंग, तकनीकी स्पेसिफिकेशन, प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया, निविदा के प्रकार, समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने की रणनीति, निर्माण क्रम, सीपेज के कारण एवं उसके रोकथाम, मटेरियल चयन, वर्कमैनशिप, विद्युतीकरण कार्य, साइट प्रबंधन, समय प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण एवं चर्चा की जाएगी।
मण्डल द्वारा इस कार्यशाला के माध्यम से ’फील्ड स्तर पर कार्यरत इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता’ में वृद्धि के साथ-साथ ’निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।