रायपुर, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राज्य के नागरिकों को आवासीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का आयोजन रायपुर के शंकर नगर स्थित BTI ग्राउंड में 23, 24 एवं 25 नवंबर को किया जा रहा है। इस मेले के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का अनावरण आज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री अवनीश शरण (IAS) सहित मंडल के सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रत्यक्ष एवं कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से उपस्थित रहे।
लोगो अनावरण के अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने कहा छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ आवास उपलब्ध कराना छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘आवास मेला 2025’ इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जहां मंडल की विभिन्न योजनाओं व संपत्तियों को एक ही स्थान पर लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी तथा माननीय आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों में राशि रु 2000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया जा रहा है तथा लोगों के लिए योजनाओं को और अधिक प्रभावी रूप में क्रियान्वित हाउसिंग बोर्ड कर पा रहा है।
आवास मेले में नागरिकों को सुविधा प्रदान करने हेतु आवंटी पोर्टल का भी शुभारंभ होगा। मेले में हितग्राही मात्र 1 प्रतिशत राशि जमा कर भवन बुक करा सकेंगे। इसके साथ ही रायपुर, नवा रायपुर एवं आसपास की परियोजनाओं के साइट विज़िट की विशेष व्यवस्था रहेगी तथा घर खरीदने वालों के लिए, बैंकों के माध्यम से लोन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण सामग्री और मानकों की जानकारी देने हेतु विभिन्न निर्माण संबंधी स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें BIS – भारतीय मानक ब्यूरो का स्टॉल विशेष रूप से घर निर्माण में गुणवत्ता संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेगा। हितग्राहियों के लिए आवास मेला में घर का पंजीयन करने पर विभिन्न उपहार की घोषणा भी की गई है।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे आवास मेला 2025 में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने सपनों के घर को साकार करने का अवसर प्राप्त करें।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने किया राज्य स्तरीय ‘आवास मेला 2025’ के लोगो का अनावरण.


