Chhattisgarh Weather News : रायपुर। हवा की दिशा में मामूली बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में शीतलहर के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है, हालांकि इससे ठंड में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। फिलहाल रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है और ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा की शुरूआत, विद्यार्थियों को सीधे संवाद का अवसर.
रायपुर और बिलासपुर को छोड़ दें तो प्रदेश के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। रात में कड़ाके की ठंड के बाद सुबह खुले इलाकों में घनी धुंध छाई रहती है, जो धूप निकलने के काफी देर बाद छंटती है।
इस बार राज्य में ठंड ने कुछ ज्यादा ही असर दिखाया है। नवंबर से शुरू हुई ठंड का सिलसिला दिसंबर में भी जारी है। रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। खासकर सरगुजा संभाग के सीमावर्ती इलाकों में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बिलासपुर और रायपुर के बाहरी इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं दुर्ग जिले के कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री कम दर्ज होने से लोग ठंड से कांप रहे हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसका ठंड पर खास असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में शीतलहर के दायरे में कुछ कमी आएगी, मगर सर्द मौसम बना रहेगा। सुबह के समय धुंध के कारण कई इलाकों में दृश्यता कम हो रही है, जिसके चलते देर रात से भोर तक बाहरी इलाकों में वाहनों की गति सीमित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में शीतलहर चली। अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में रविवार सुबह धुंध छाए रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।


