रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस मुख्यमंत्री निवास, नवा रायपुर में आयोजित प्रकृति पर्व भादो एकादशी व्रत – 2025 करमा तिहार कार्यक्रम में शिरकत की। यह आयोजन छत्तीसगढ़ आदिवासी कंवर समाज युवा प्रभाग रायपुर द्वारा किया गया था।

मुख्यमंत्री ने पारंपरिक विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा –
“हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है। इस संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखना केवल हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है।”
उन्होंने आगे कहा कि करमा जैसे पर्व और परंपराएँ समाज को एकजुट होने का अवसर देती हैं। इससे आपसी स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना विकसित होती है और सामाजिक एकता मजबूत होती है।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट : रायपुर समेत 28 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम