CM Vishnu Deo Sai : रायपुर, छत्तीसगढ़ | 14 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की कॉफी टेबल बुक का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के तहत 10,000 आजीविका डबरी को मई 2026 तक पूर्ण करने के अभियान की भी शुरुआत की।
रजत महोत्सव के अवसर पर विशेष विमोचन
मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वरिष्ठ विभागीय अधिकारी और विद्युत मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह विमोचन छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव के अवसर पर किया गया।‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल और उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों की 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा, उपलब्धियां और विकास की कहानी को दर्शाया गया है।
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की उपलब्धियों को दर्शाती पुस्तक
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पर आधारित कॉफी टेबल बुक में राज्य में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मिले पक्के आवास, उनकी जीवनशैली में आए बदलाव और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को चित्रों और तथ्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास और सुशासन का दस्तावेज साबित होगी।
10,000 आजीविका डबरी अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मनरेगा के अंतर्गत 10,000 आजीविका डबरी निर्माण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, सिंचाई सुविधा और रोजगार सृजन को मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि मई 2026 तक इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा,
“छत्तीसगढ़ ने बीते 25 वर्षों में ऊर्जा, आवास और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ और पीएम आवास योजना की यह कॉफी टेबल बुक राज्य की विकास यात्रा को दर्शाती है।”


