कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रामपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया के प्रतिनिधि जयकिशन पटेल पर पुलिस चौकी में घुसकर एक आरक्षक के साथ मारपीट और जातिगत गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना एक पुलिस चौकी की है, जहां किसी विवाद को लेकर जयकिशन पटेल और आरक्षक के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान आरक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जातिगत शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा रही है और चौकी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।


