रायपुर : सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वे पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी और महामंत्री से ईडी की पूछताछ के विषय पर चर्चा करना चाह रहे थे। उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया।
छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेजों में MBBS पीजी की एडमिशन प्रक्रिया निरस्त
इस पर अध्यक्ष रमन सिंह ने प्रश्न काल के बाद चर्चा की बात कही। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने तत्काल चर्चा की मांग करते हुए नारे बाजी करने लगे। इसका भाजपा विधायकों ने भी विरोध कर नारेबाजी की। इसी शोर गुल में स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 5मिनट के लिए स्थगित कर दी।