रायपुर : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल प्रदर्शन करने जा रही है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता CM हाउस का घेराव करेंगे. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ दीपक बैज ने सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

अपोलो प्रबंधन ने फर्जी डॉक्टर को नौकरी पर रखा मरीजों की जान गई, FIR दर्ज
सरकार को नींद से जगाने की कोशिश करेगी कांग्रेस : PCC चीफ बैज
दीपक बैज ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता डरी और नाराज है.
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर गांधी मैदान में एक बड़ी सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा.
बैज ने कहा, “कांग्रेस साय सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लिए यह आंदोलन करेगी.”

कांग्रेस सरकार में दर्ज नहीं होते थे अपराध : डिप्टी सीएम साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है. कांग्रेस लोकसभा-विधानसभा में पराजित हुई है. सरकार के एक साल के कामों पर पंचायत और निकाय चुनाव में मुहर लगाया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है, तो पिछले 5 साल में अपराध दर्ज नहीं होते थे. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. आज वैसी स्तिथि नहीं हैं. कोई घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटती हैं. तो त्वरित करवाई भी होती है. सभी जवान काम कर रहे हैं. पुलिस भी काम कर रही है.”
रायपुर पुलिस ने गैस सिलेंडर कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई की, दो गिरफ्तार
साहू समाज का हमने हमेशा साथ दिया : बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने साहू समाज की नाराजगी को लेकर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है और इस पर वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, “साहू समाज एक सम्मानित समाज है, जिसकी सबसे बड़ी लड़ाई मैंने और कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है.”
बैज ने याद दिलाया कि लोहारडीह की घटना में कांग्रेस साहू समाज के साथ खड़ी रही और प्रशांत साहू की हत्या में अब तक न्याय नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता साहू समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं.
साहू समाज के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम साव का बयान
बता दें, रायपुर नगर निगम में बीते महीने ही बनाए गए संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया है. इसे लेकर साहू समाज ने बीते दिन जमकर बवाल काटा. साहू समाज के प्रदर्शन और FIR को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि ये एक बार नियुक्ति करने के बाद बदल देना. अपमानजनक बात है. इसे लेकर आक्रोशित होना स्वाभाविक हैं.
बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा
वहीं दुर्ग में मासूम के साथ दरिंदगी मामले के बाद से प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस बेटी बचाओ न्याय यात्रा कर रही है. 8 दिनों पहले लोरमी से भी मासूम बच्ची का अपहरण हो गया, जिसे पुलिस अब तक ढूंढ पाने में नाकाम रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज आज लोरमी में इस यात्रा में शामिल होंगे.