CRPF Officer , बीजापुर। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच शो को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है। रांची निवासी और सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत बिप्लव बिस्वास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली। खास बात यह रही कि बिप्लव ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब महज कुछ ही सेकंड में दे दिया, जिससे खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।
Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में बुलाई उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक
शो के दौरान जैसे ही 1 करोड़ रुपये का सवाल सामने आया, स्टूडियो में सन्नाटा छा गया। लेकिन बिप्लव बिस्वास ने बिना किसी हिचक के आत्मविश्वास के साथ तुरंत सही विकल्प चुन लिया। उनका यह फटाफट जवाब देखकर न केवल बिग बी बल्कि टीवी के सामने बैठे लाखों दर्शक भी दंग रह गए। अमिताभ बच्चन ने भी बिप्लव की तारीफ करते हुए उनके ज्ञान, संयम और आत्मविश्वास की सराहना की।
बताया जा रहा है कि बिप्लव बिस्वास वर्तमान में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ हैं। कठिन और चुनौतीपूर्ण हालातों में देशसेवा करने वाले बिप्लव ने यह साबित कर दिया कि वर्दी में अनुशासन के साथ-साथ ज्ञान और बुद्धिमत्ता भी उतनी ही मजबूत होती है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा सीआरपीएफ बल गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बिप्लव ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, निरंतर पढ़ाई और आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के बीच समय निकालकर पढ़ना और सामान्य ज्ञान से जुड़े विषयों पर पकड़ बनाए रखना उनकी आदत रही है। बीजापुर जैसे संवेदनशील इलाके में तैनाती के बावजूद उन्होंने कभी अपने लक्ष्य से नजर नहीं हटने दी।


