Deadly attack बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 4 अक्टूबर 2025 — जिले के दशरमा रोड इलाके में एक पारिवारिक विवाद ने बुधवार रात हिंसक रूप ले लिया, जब आपसी कहासुनी के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित की शिकायत पर बलौदाबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


घटना 3 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे की है, जब दशरमा रोड निवासी एक युवक अपने भाई पवन नवरंगे को ठेले के पास से बुलाने गया था। उसी समय वहां मौजूद मनोज बंजारे, अशोक बंजारे और उनके अन्य साथी भी आ पहुंचे। पीड़ित के अनुसार, उसने अपने भाई से कहा कि घर में बहनें आई हैं, चलो खाना खा लें। इस पर बाकी मौजूद लोग नाराज हो गए और विवाद शुरू हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट शुरू हुई और पास में रखा खपरा उठाकर युवक के सिर और कान पर हमला किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद पीड़ित के भाई पवन और तिरिथ मेहर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर मनोज बंजारे, अशोक बंजारे समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।