रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान, जवान, संविधान सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुझे खरगे जी के मोबाइल की चिंता है.

प्रशिक्षण शिविर को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, तीन दिन तक भाजपा का प्रशिक्षण शिविर है. मूल्यवान, सिस्टोमेटिक तरह से प्रशिक्षण होगा इसलिए सभी को प्रशिक्षण में रहने की इच्छा रहती है. प्रशिक्षण शिविर पर कांग्रेस के तंज पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, भाजपा मानती है कि जीवनभर अभ्यास की जरूरत होती है. कोई अगर सर्व ज्ञाता हो गया हो तो अलग बात है.
कांग्रेस मुख्यालय से चोरी हुआ था दीपक बैज का मोबाइल
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चल रही थी. इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कुछ देर के लिए बैठक हॉल से बाहर मीडिया से बातचीत करने निकले थे. इसी बीच कार्यकर्ता के रूप में किसी चोर ने बैज का I-phone 15 pro चोरी कर ले गया. मोबाइल गुम होने की सूचना खम्हारडीह थाना में दी गई. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है.
