Donald Trump : अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ (कार्यवाहक राष्ट्रपति) बताया। यह दावा उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए किया।
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल

दरअसल, ट्रंप ने एक विकिपीडिया पेज की तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी आधिकारिक फोटो के साथ लिखा गया था कि वे वर्तमान समय में वेनेजुएला के ‘एक्टिंग प्रेसिडेंट’ हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही वैश्विक मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कई देशों में इसे लेकर सवाल उठने लगे कि क्या वाकई वेनेजुएला में सत्ता को लेकर कोई नया अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम हुआ है।

हालांकि, हकीकत इससे अलग है। विकिपीडिया या अन्य व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सार्वजनिक और आधिकारिक रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रंप को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कहीं भी सूचीबद्ध नहीं किया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह तस्वीर एडिटेड या भ्रामक संदर्भ में साझा की गई है और इसका कोई संवैधानिक या कानूनी आधार नहीं है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप अक्सर सोशल मीडिया के जरिए ऐसे बयान या पोस्ट साझा करते रहे हैं, जो सुर्खियां तो बटोरते हैं, लेकिन उनका आधिकारिक नीति या अंतरराष्ट्रीय कानून से सीधा संबंध नहीं होता। इस मामले में भी न तो अमेरिका सरकार की ओर से कोई औपचारिक घोषणा की गई है और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था ने ट्रंप के इस दावे को मान्यता दी है।

वहीं, वेनेजुएला के राजनीतिक हालात पहले से ही संवेदनशील बने हुए हैं। ऐसे में ट्रंप का यह पोस्ट सामने आने के बाद अफवाहों और अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे मजाक बताया, तो कुछ ने इसे जानबूझकर किया गया राजनीतिक स्टंट करार दिया।

फिलहाल, साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप का वेनेजुएला का ‘एक्टिंग राष्ट्रपति’ बनना केवल एक सोशल मीडिया दावा है, जिसका वास्तविक सत्ता, अंतरराष्ट्रीय मान्यता या आधिकारिक रिकॉर्ड से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद, इस पोस्ट ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर किए गए दावे किस तरह वैश्विक स्तर पर चर्चाओं और भ्रम की स्थिति पैदा कर सकते हैं।


