डॉ वर्णिका शर्मा अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पहले दिन ही जुटकर काम शुरू कर दिया

नवनियुक्त निगम मंडल आयोगों के अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोहों के सिलसिलों के बीच डॉ वर्णिका शर्मा ने बड़ी ही सादगी के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद का आयोग के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर विभागीय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल,मंत्री केदार कश्यप ,मंत्री रामविचार नेताम सहित अनेक अन्य निगम मंडल आयोगों के अध्यक्ष महिला बाल विकास के संचालक जन्मेजय मोहबे और आयोग के सचिव श्री प्रतीक खरे मौजूद रहे । पदभार लेने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जी के निवास पर जाकर उनसे सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे फौरन काम शुरू करके संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को महत्वपूर्ण अनुशंसाएं भेजेंगी । उन्होंने नवीन कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार हैं ये भी बताया । उन्होंने काम पर पूरा फोकस देने और राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास करते हुए राज्य के बच्चों को हर प्रकार से सुविधा,संरक्षण और सहभागिता दिलवाने हेतु आश्वस्त किया । कार्यभार ग्रहण करते ही आज दूसरे दिन से ही काम में जुटकर उन्होंने आयोग के समस्त अमले से बात की । लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की । आगामी माहों में समीक्षा बैठकों,बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों का चिन्हांकन ,और बच्चों से संबंधित विभिन्न विभागीय योजनाओं को समझने और पुनरीक्षित करने पर विस्तारपूर्वक रणनीति निर्माण का कार्य शुरू कर दिया ।