- बड़ा आदेश: कमिश्नर प्रणाली लागू होने से ठीक पहले हुए आरक्षक से निरीक्षक स्तर के तबादले स्थगित।
- नई व्यवस्था: रायपुर में 23 जनवरी से विधिवत शुरू हो चुका है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम।
- सख्त निर्देश: जिन कर्मचारियों की रवानगी नहीं हुई है, उन्हें वर्तमान पदस्थापना पर ही रहने के निर्देश।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Commissionerate System) के लागू होते ही प्रशासनिक कसावट शुरू हो गई है। रायपुर के पहले पुलिस आयुक्त Dr. Sanjeev Shukla ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपना पहला बड़ा और कड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से ठीक पहले जारी किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
Health Tips : सप्लीमेंट्स नहीं, सही डाइट ही सेहत की असली कुंजी, डॉक्टर ने बताया ‘90% हेल्थ रूल’
आरक्षक से निरीक्षक तक के ट्रांसफर अटके
पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, रायपुर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पूर्व आरक्षक से लेकर निरीक्षक (Inspector) स्तर तक के जितने भी स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे, उन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो कर्मचारी नई पदस्थापना के लिए अब तक रवाना नहीं हुए हैं, उन्हें रवानगी न दी जाए।
“आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पूर्व जारी स्थानांतरण आदेशों को स्थगित किया जाता है। नवीन पदस्थापना पर रवानगी हेतु शेष अधिकारी/कर्मचारियों को रवानगी न दी जावे।”
— डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस आयुक्त, रायपुर