Employee Violence रायपुर, 16 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नवा रायपुर जंगल सफारी में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ हुई कथित पुलिस बर्बरता ने प्रशासनिक कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 17 वर्षों से जंगल सफारी के डिवीजन कार्यालय में कार्यरत सतीश वर्मा नामक कर्मचारी को थाने ले जाकर बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित की आंख, हाथ और पैर में सूजन आई है।


अधिकारी पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप
मामले में जंगल सफारी के प्रभारी रेंजर विजय पाटिल और डीएफओ (डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) पर आरोप है कि उन्होंने राखी थाना पुलिस की मदद से अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी सतीश वर्मा की पिटाई करवाई। सूत्रों का कहना है कि सतीश वर्मा का व्यवहार लंबे समय से शांत और सहयोगी रहा है, और वे किसी भी विवाद में नहीं रहे हैं।

CM साय ने मेयर मिनल चौबे को जन्मदिन की बधाई दी
स्थानीय कर्मचारियों और कर्मचारी संघ का कहना है कि डिप्टी रेंजर विजय पाटिल के पदभार संभालने के बाद से कार्यस्थल का माहौल भय और दबाव से भरा हुआ है। पाटिल पर आरोप है कि वे बड़े नेताओं से संबंधों का हवाला देकर कर्मचारियों को धमकाते हैं और अपनी मनमानी चला रहे हैं।