अंबिकापुर। जिला स्वास्थ्य समिति, सरगुजा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत संचालित जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भर्ती निकाली गई है। यह नियुक्तियां जिला खनिज न्यास मद (DMF) के अंतर्गत की जाएंगी।
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं FRU (फंक्शनल रोटेटिंग यूनिट) के सुचारू संचालन के उद्देश्य से चिकित्सा विशेषज्ञों के कुल 08 पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस भर्ती से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। वॉक-इन-इंटरव्यू से संबंधित तिथि, समय और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।


