Gold Theft रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में धनतेरस के दिन एक ज्वेलरी दुकान से करीब ढाई लाख रुपए कीमत के दो सोने के हार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Attack on student: पुरानी रंजिश में छात्र पर हमला? गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान वारदात

जानकारी के अनुसार, घटना 18 अक्टूबर की है जब नवकार ज्वेलर्स में भारी भीड़ थी। इसी दौरान एक महिला और एक युवक दुकान में आए। महिला ने चालाकी से स्टाफ का ध्यान भटकाया और गहनों के डिब्बे से 23 ग्राम के दो सोने के हार चुराकर अपने साथी युवक को थमा दिए।

दिनभर की भीड़ के कारण किसी को चोरी का पता नहीं चला। जब रात को दुकान का स्टॉक मिलान किया गया तो दो हार गायब पाए गए। सीसीटीवी फुटेज में महिला चोरी करते हुए स्पष्ट दिख रही है।
Hyderabad Russia Ukraine Dispute: नौकरी का झांसा देकर रूस भेजा गया युवक, अब युद्ध में लड़ने पर मजबूर
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला और उसके साथी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।