पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत का 2008 का थप्पड़ कांड 17 साल बाद फिर चर्चा में आ गया है। IPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच हुए मैच के दौरान यह घटना घटी थी।

हाल ही में IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इस मामले का वीडियो जारी किया, जिसमें हरभजन सिंह श्रीसंत को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में पहली बार दिखाया। मोदी का कहना है कि यह फुटेज पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि 2008 की पुरानी घटना को बार-बार सामने लाकर उनके परिवार के पुराने जख्म कुरेड़े जा रहे हैं और इन दोनों को शर्म आनी चाहिए।

कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, प्रसाद को लेकर विवाद में युवकों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट