Suicide जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट से तंग आकर एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 15 अक्टूबर को छत से कूदकर जान देने वाली महिला के सुसाइड नोट ने अब इस मामले को आत्महत्या के बजाय हत्या की दिशा में मोड़ दिया है।
Karnataka High Court News : सरकारी परिसरों में सभाओं पर पाबंदी वाला आदेश अस्थायी रूप से निलंबित
महिला ने अपने पिता के नाम लिखे एक मार्मिक सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर घसीटकर मारने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गालियां देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है, “आदरणीय पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे मेरे परिवार वाले (ससुराल पक्ष) घसीटकर मारते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। आप लोगों को भी गालियां देते हैं। मुझे यहां बिल्कुल भी प्यार नहीं मिलता है। आज मेरा चिरहरन किए। सुबह 7:35 बजे का CCTV फुटेज देखना जिसमें सारा सबूत मिल जाएगा। पापा मैं तंग आ गई हूं। इसलिए अब बहुत दूर जा रही हूं। आप अपना ख्याल रखना।”
बस हादसा: हाईटेंशन लाइन बनी मौत का जाल, झुलसने से 2 मजदूरों की मौत; 5 गंभीर रूप से घायल
शुरुआत में ससुराल पक्ष इस घटना को सामान्य बता रहा था, लेकिन यह सुसाइड नोट महिला की मौत के 10-12 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई।


