IND vs SA : कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से ठीक पहले, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर एक बड़ा और अहम अपडेट सामने आया है।टीम के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने स्पष्ट कर दिया है कि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट की अंतिम एकादश (Playing-11) में जगह नहीं मिलेगी।
नीतीश रेड्डी की जगह किसे मिलेगा मौका?
सूत्रों और सहायक कोच के बयानों के अनुसार, नीतीश रेड्डी की जगह हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाएगा।
मुख्य बातें:
- नीतीश रेड्डी टीम से बाहर: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में मिले मौकों का फायदा न उठा पाने के कारण नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा।
- ध्रुव जुरेल का खेलना तय: सहायक कोच ने पुष्टि की है कि ध्रुव जुरेल अपनी शानदार फॉर्म के चलते प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
- हालिया प्रदर्शन: जुरेल ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में लगातार दो शतक ठोककर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
- दो विकेटकीपर की रणनीति: उप-कप्तान ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद, जुरेल को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी फॉर्म के कारण एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा।
सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले छह महीनों में ध्रुव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनका इस सप्ताह खेलना तय है। मुझे बहुत हैरानी होगी अगर आप इस सप्ताह ध्रुव और ऋषभ (पंत) को मुकाबले में खेलते हुए न देखें।”
मिडिल ऑर्डर को मिलेगी मजबूती
ध्रुव जुरेल की यह एंट्री भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को और भी मजबूत करेगी, खासकर ऐसे समय में जब टीम बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उनका हालिया प्रदर्शन साफ तौर पर बताता है कि वह टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


