नई दिल्ली: वेनेजुएला में अचानक बदले राजनीतिक हालात को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। नए साल के अगले ही दिन अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद देश में हालात पूरी तरह बदल गए। इस घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चौंका दिया है।
इस मामले पर अब भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वेनेजुएला की स्थिति को लेकर भारत की चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी देश में अस्थिरता और हिंसा के पक्ष में नहीं है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करता है।
जयशंकर ने साफ किया कि भारत हमेशा संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय कानून और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत की प्राथमिकता है और सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की इस कार्रवाई से लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ सकता है। वहीं, भारत जैसे देशों की नजर इस बात पर टिकी है कि आगे हालात किस दिशा में जाते हैं।


