नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के 12 मुकाबले समाप्त हो गए हैं और अब सुपर-4 की शुरुआत होने जा रही है। ग्रुप स्टेज के बाद भारत और पाकिस्तान (ग्रुप A) तथा श्रीलंका और बांग्लादेश (ग्रुप B) सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान का सफर यहां समाप्त हो गया।


सुपर-4 का पहला मुकाबला आज ग्रुप B की टॉप-2 टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद रविवार को सुपर-4 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। सुपर-4 में चारों टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी और टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज में भारत और श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई हार के सुपर-4 में प्रवेश किया। विशेषज्ञों का मानना है कि सुपर-4 में मुकाबले और अधिक रोमांचक और देखने लायक होंगे।