नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कथित तौर पर महिलाओं के लिए एक नया विंग ‘जमात-उल-मोमिनत’ लॉन्च किया है। संगठन के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की बताई जा रही 21 मिनट की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में इस नये विंग के तहत महिलाओं की भर्ती, उन्हें आतंकवादी प्रशिक्षण देने और वैश्विक स्तर पर तैनात करने का विस्तृत खाका बताया गया है।
रिकॉर्डिंग के अनुसार, अजहर महिलाओं को भर्ती करने के लिए धार्मिक वचनों और जन्नत का लालच दे रहे हैं। इसमें महिलाओं को अलग-अलग भूमिकाओं में तैनात करने और संगठन के विचारों के प्रसार के लिये तैयार करने की बात की जा रही है।
Decision on bail: शराब घोटाला केस में आज आएगा बड़ा फैसला, चैतन्य बघेल को मिल सकती है जमानत
यह खुलासा सुरक्षा खुफिया समुदाय और नागरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि महिलाओं की सक्रिय भर्ती और प्रशिक्षित करने की बात होने पर संगठन की कार्यप्रणाली में बदलाव का संकेत मिलता है। इससे संबंधित प्रमाणों और रिकॉर्डिंग की प्रमाणिकता की जांच की आवश्यकता है।
घटना के आधिकारिक पुष्टि या विस्तृत पूछताछ का कोई सार्वजनिक बयान अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है। ऐसे मामलों में कानून-व्यवस्था और खुफिया एजेंसियों की सतर्कता व त्वरित जांच अहम मानी जाती है।


