Jewelery Shop Theft , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। भिलाई के रिसाली इलाके में स्थित उपहार ज्वेलर्स में खरीदारी के बहाने आई एक महिला ने मौका देखकर सोने के टॉप्स चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
दुकानदार का ध्यान भटका, महिला ने उड़ाया सोना
जानकारी के अनुसार, महिला ज्वेलरी शॉप में सोने के टॉप्स देखने पहुंची थी। दुकानदार उसे गहने दिखा रहा था। इसी दौरान जैसे ही दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए पीछे मुड़ा, महिला ने पलक झपकते ही टॉप्स उठाकर अपने पास छिपा लिए। इसके बाद वह “थोड़ी देर में आती हूं” कहकर दुकान से बाहर निकल गई।
CCTV फुटेज से खुला राज
कुछ समय बाद जब दुकानदार ने गहनों की जांच की तो टॉप्स गायब मिले। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला की पूरी करतूत साफ दिखाई दी। फुटेज के आधार पर दुकानदार ने नेवई थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही नेवई थाना पुलिस हरकत में आ गई। CCTV फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपी महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से करीब 4 ग्राम वजन के सोने के टॉप्स बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि महिला ने इससे पहले कहीं और इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। पुलिस ने ज्वेलरी दुकानदारों से अपील की है कि वे गहने दिखाते समय विशेष सतर्कता बरतें और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें।


