Jhiram Valley Naxal incident : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी नक्सल कांड को लेकर एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा और जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी समेत कई नेताओं के नार्को टेस्ट की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने जांजगीर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि 23 दिसंबर को जांजगीर में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर बयान दिया था कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी है और इसमें कांग्रेस के लोग शामिल थे। तिवारी का कहना है कि यदि नड्डा के पास ऐसी जानकारी है, तो उनसे इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जानी चाहिए।
Vande Bharat Train : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का हुआ आधिकारिक ऐलान
विकास तिवारी ने इससे पहले झीरम घाटी न्यायिक जांच आयोग को भी पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण में नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने जेपी नड्डा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम भी शामिल किए हैं।
तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि झीरम कांड से जुड़े सबूत उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें वे न्यायिक जांच आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ऐसे में सच्चाई सामने लाने के लिए सभी संबंधित नेताओं का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वे स्वयं भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि नार्को टेस्ट के जरिए झीरम घाटी हत्याकांड की साजिश से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट हो सकते हैं, जिससे शहीद नेताओं के परिजनों और प्रदेश की जनता को सच्चाई पता चलेगी। उन्होंने मांग की कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
झीरम घाटी कांड को लेकर उठे इस नए विवाद के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।


