नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने सम्राट चौधरी को तारापुर, राम कृपाल यादव को दानापुर से टिकट दिया है। अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा) और नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) शामिल हैं।

Raipur Road Project: डबल इंजन सरकार का मास्टरप्लान, राजधानी के चारों ओर बनेगा सड़क नेटवर्क





