रायपुर/दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दो नए न्यायाधीशों ने शपथ ली। न्यायमूर्ति आलोक अराधे और न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने पद की शपथ दिलाई।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 अगस्त को हुई अपनी बैठक में उच्च न्यायालयों के दो मुख्य न्यायाधिशों को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र ने 27 अगस्त को न्यायमूर्ति अराधे और न्यायमूर्ति पंचोली की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

न्यायमूर्ति आलोक अराधे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे, जबकि न्यायमूर्ति पंचोली पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। इनकी नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट अब पूरी संख्या 34 न्यायाधीशों के साथ काम करेगा।

कोरबा: शराब के नशे में हेड मास्टर, ड्यूटी में सोते रहे मेज पर ही, बच्चों का भविष्य खतरे में