कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित एक ढाबे में कांकेर जिला जेल के एक प्रहरी ने मामूली कहासुनी के बाद ढाबा कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन से चार लोग मिलकर कर्मचारी को जमीन पर पटकते और लात-घूंसों से मारते हुए नजर आ रहे हैं।
CG BREAKING: तीन मंत्रियों ने बदले अपने OSD और स्टाफ, जीएडी ने जारी किया आदेश
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात जेल प्रहरी अपने दोस्तों के साथ ढाबे में खाना खाने पहुंचा था। ऑर्डर में थोड़ी देरी होने पर उसने कर्मचारी से विवाद शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि प्रहरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। ढाबे में मौजूद अन्य ग्राहकों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रहरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी जेल प्रहरी की पहचान की जा चुकी है। कांकेर जेल प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी प्रहरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रतिक्रिया:
ढाबा मालिक ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस प्रहरी ने शराब पीकर हंगामा किया हो। पहले भी वह इसी इलाके में विवाद कर चुका है, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया।


