Kartik Month नई दिल्ली, – हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है। यह मास इस वर्ष 7 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक रहेगा। इस पूरे माह में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और तुलसी माता की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

India Australia Series: रोहित तीसरे और विराट पांचवें स्थान पर खिसके, ICC रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

कार्तिक मास में प्रातः स्नान, दान, और तुलसी पूजन करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जो व्यक्ति इस पावन महीने में निष्ठा पूर्वक तुलसी माता की पूजा करता है, उसे धन, वैभव और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Survey Work: सुरक्षा घेरे में खनन सर्वे शुरू, हरदी बाजार में बढ़ी हलचल
तुलसी पूजन से मिलती हैं ये विशेष कृपाएं:
-
भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है
-
मां लक्ष्मी स्थायी रूप से घर में निवास करती हैं
-
जीवन से नकारात्मकता और रोग दूर होते हैं
-
पारिवारिक कलह शांत होता है और सुख-शांति आती है