कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के लिए आरोपियों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके परिजनों ने भारी हंगामा किया।
परिजनों का आरोप — “जबरदस्ती फंसाया जा रहा है”
अस्पताल में मौजूद परिजनों ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार किए गए लोग डकैती में शामिल नहीं हैं और पुलिस ने उन्हें जबरन फंसाया है।
-
परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया।
-
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “पुलिसवाला चोर है” के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।
स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
5 टीमों ने 100 CCTV फुटेज खंगाले
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए कुल 5 टीमें बनाई गई थीं।
जांच के दौरान—
-
100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
-
250 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई
इसके बाद 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अरेस्ट किए गए आरोपी कोरबा, जांजगीर-चांपा और शक्ति जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस का दावा — “गिरफ्तारी सबूतों के आधार पर”
पुलिस का कहना है कि सभी गिरफ्तारियां तकनीकी सबूतों और जांच के आधार पर की गई हैं।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही मामले में अन्य तथ्य भी सामने ला सकती है।
गांव और शहर में बढ़ी चर्चा
घटना और उसके बाद हुए हंगामे के कारण क्षेत्र में तनाव और चर्चाओं का माहौल है।
स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई और परिजनों के आरोपों को लेकर दो हिस्सों में बंटे दिख रहे हैं।


