रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो LPG) की कीमत में 11 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में पहले हुए इजाफे के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर भी इसका असर साफ नजर आने लगा है।
हर महीने की तरह तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट अपडेट किए हैं। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में नई दरें लागू हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतों के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर-रुपया विनिमय दर में बदलाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
Silver Price : चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, ₹12 हजार टूटकर ₹2.36 लाख प्रति किलो पर पहुंची
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों की रसोई का बजट प्रभावित होने की आशंका है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए गैस के दामों में यह बढ़ोतरी चिंता का विषय है।
हालांकि, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी पर सरकार की ओर से किसी तरह के बदलाव की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति के आधार पर गैस की कीमतों में आगे भी बदलाव संभव है।


