रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश से राहत सामग्री लेकर एक ट्रेन भी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बने हैं और जन-धन की काफी क्षति हुई है। पड़ोसी राज्य होने के नाते मध्यप्रदेश की यह जिम्मेदारी है कि हर संभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप विपदा की घड़ी में सभी राज्य एक-दूसरे का सहयोग करें।
हिमाचल में तबाही का आंकड़ा बढ़ा, 350 से ज्यादा मौतें और भारी आर्थिक नुकसान

इस मदद के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने CM मोहन यादव का हृदय से आभार जताया। अपने X पोस्ट में उन्होंने लिखा—
“आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद।”
इस सहायता से बस्तर संभाग के प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और आवश्यकतानुसार मध्यप्रदेश की ओर से और सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिया गया है।