Administrative Action शिवरीनारायण, जांजगीर-चांपा | 15 अक्टूबर 2025| नगर पंचायत शिवरीनारायण में मंगलवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास स्थित मदरसा और गौ औषधालय को बुलडोजर चलाकर हटाया। बताया जा रहा है कि ये दोनों संस्थान वर्षों से सरकारी जमीन पर संचालित हो रहे थे। प्रशासन ने इस भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना के तहत यह कदम उठाया।

Road accident :दर्दनाक सड़क हादसा, एक्टिवा सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

कार्रवाई के दौरान ASP, SDM, SDOP, तहसीलदार और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपाय किए गए थे।

क्या है पूरा मामला?
नगर पंचायत की ओर से कुछ समय पहले यह निर्णय लिया गया था कि बस स्टैंड के पास की शासकीय भूमि पर व्यावसायिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसी जमीन पर एक मदरसा और गौ औषधालय बिना किसी वैध आवंटन के वर्षों से संचालित हो रहे थे।
Chaitanya Baghel Remanded: चैतन्य बघेल को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, दिवाली जेल में मनाएंगे
पिछले महीने जब मदरसा के लिए भूमि आवंटन का आवेदन तहसील कार्यालय में जमा किया गया, तब प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्तियां आमंत्रित की थीं। इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए तहसील कार्यालय का घेराव किया और स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन भी किया।
इसके बाद नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए जमीन खाली कराने का निर्णय लिया गया।