नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई करते हुए संगठन के नेटवर्क को गहरा झटका दिया है। पुलिस और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए, जबकि अलग-अलग जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान 50 CPI (माओवादी) ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया गया है।
कई जिलों में संयुक्त अभियान, 50 माओवादी गिरफ्तार
पुलिस ने कृष्णा, एलुरु, NTR विजयवाड़ा, काकीनाडा और डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिलों से सर्च ऑपरेशन चलाते हुए माओवादी नेटवर्क के 50 सदस्यों को पकड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्त में आए माओवादी संगठन के भूमिगत नेटवर्क को मजबूत करने में सक्रिय थे।
Chhattisgarh News : नवधा रामायण के चंदे को लेकर भिड़े ग्रामीण, लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले
साउथ बस्तर और दंडकारण्य नेटवर्क को बड़ा नुकसान
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई CPI (माओवादी) के साउथ बस्तर और दंडकारण्य क्षेत्र में फैले नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है। गिरफ्तार किए गए ऑपरेटिव्स में—
-
सीनियर माओवादी लीडर
-
लॉजिस्टिक्स एक्सपर्ट
-
कम्युनिकेशन ऑपरेटिव्स
-
हथियारबंद प्लाटून मेंबर
-
सक्रिय पार्टी कैडर
शामिल हैं।
हिडमा के करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कई माओवादी सेंट्रल कमेटी मेंबर माडवी हिडमा से करीबी रूप से जुड़े थे। हिडमा को दंडकारण्य क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है।
पुलिस का मिशन: माओवादी नेटवर्क को तोड़ना
आंध्र प्रदेश पुलिस ने साफ किया है कि माओवादियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। सुरक्षा बलों का लक्ष्य संगठन के लॉजिस्टिक्स, कम्युनिकेशन और हथियार आपूर्ति नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है।


