Maoist Nationwide shutdown जगदलपुर, 22 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ सहित देश के माओवाद प्रभावित राज्यों में चल रही सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने अब देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी ने एक पत्र जारी कर 24 अक्टूबर को भारत बंद की घोषणा की है।

Body of youth: हत्या या हादसा? रेलवे गेट के पास मिली लाश ने उठाये सवाल, पुलिस ने शुरू की मर्ग जाँच

नक्सलियों ने नारायणपुर, बीजापुर (छत्तीसगढ़), कर्रेगुट्टा (तेलंगाना) और झारखंड के विभिन्न इलाकों में चल रहे सुरक्षा अभियानों पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि हालिया महीनों में उनके 700 से अधिक “साथियों और आम जनता” की हत्या की गई है। संगठन ने इन ऑपरेशनों को “राज्य प्रायोजित हिंसा” बताया है और इसे आम जनता के खिलाफ युद्ध करार दिया है।

Bijapur Gambling Video : बीजापुर में जुए का बड़ा खुलासा,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
संगठन ने पत्र में दावा किया कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशनों में निर्दोष ग्रामीणों को भी निशाना बनाया जा रहा है। नक्सलियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया और जनता से 24 अक्टूबर को बंद का समर्थन करने की अपील की है।