रायपुर : रायपुर नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश कर दिया है। महापौर ने इसे फायदे का बजट बताया है जिसमें सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। इससे पहले मेयर मीनल चौबे पीले रंग की मखमली फाइल में बजट लेकर निगम कार्यालय पहुंची थीं। फाइल में एक तरफ निगम का लोगो तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छपी है।

छत्तीसगढ़ में चढ़ने लगा तापमान, सात जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
मीनल अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इनमें 2 मल्टीलेवल-पार्किंग, 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रायपुरा-महादेवघाट के बीच गौरव पथ की घोषणा हो सकती है। बजट पेश करने से पहले महापौर ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मां महामाया देवी के दर्शन कर बजट पेश करने पहुंची मेयर मीनल चौबे
मेयर बोलीं- बेटी अब बेबस नहीं..
मेयर मीनल ने अभिभाषण से पहले ये लाइनें पढ़ीं ।
” बेटी अब बेबस नहीं, कहानी नई लिख रही है,
हाथों में कलम लिए, शहर की तकदीर गढ़ रही है।
रायपुर की गलियों से चलकर, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ी, वही बेटी, अब शहर की एक नई पहचान लिख रही है।