मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने कॉमेडी शो में बार-बार हिंदू देवी-देवताओं, सुप्रीम कोर्ट या राज्य के बड़े नेताओं का अपमान करता है, तो कॉमेडी के नाम पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान कुणाल कामरा के हालिया शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी और उसके बाद हुई कंट्रोवर्सी के जवाब में आया है।

योगेश कदम ने कहा कि गाने के जरिए जानबूझकर सरकार या प्रशासन का मजाक उड़ाने की कोशिश गलत है। उन्होंने साफ किया कि कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह सुप्रीम कोर्ट हो या राज्य सरकार। कामरा के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हो चुके हैं और अब कानून के मुताबिक उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कदम ने बताया कि पुलिस ने कामरा को नोटिस जारी किया है और उनके पुलिस स्टेशन पहुंचने पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगी, ताकि उन पर कोई हमला न हो। इसके साथ ही, कदम ने दिशा सालियान मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर दिशा के पिता ने पुलिस को कोई नई जानकारी दी है, तो उस आधार पर भी कार्रवाई होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। कदम ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह की हरकतें चलने नहीं दी जाएंगी।

रायपुर SSP रहे प्रशांत अग्रवाल भी CBI की रडार में, उनके और सौम्या चौरसिया के बंगले में रेड
कुणाल कामरा के शो में एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहने वाला गाना गाने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा से माफी मांगने को कहा है, जबकि विपक्षी नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी बहस का मुद्दा बन गया है।