रायपुर। चक्रवात ‘मोन्था’ के कमजोर पड़ने के बावजूद इसका असर छत्तीसगढ़ में अभी भी दिखाई दे रहा है। सरगुजा संभाग के जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Chaitanya Baghel Remanded : पूर्व सीएम के बेटे की पेशी पर सख्त अदालत
लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल को नुकसान का खतरा बढ़ गया है। किसानों की चिंता इस बात को लेकर है कि कटाई का समय करीब है और बारिश से फसल खराब हो सकती है।
बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें और पुलिया धंस गई हैं। बस्तर से जाने वाली दो यात्री ट्रेनें सुरक्षा कारणों से आज रद्द कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, चक्रवात अब पश्चिम की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।


