रायपुर : राजधानी में शांतीपूर्ण होली का त्यौहार पूरा होने के बाद आज पुलिस परिवार होली का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आए. सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी नगाड़ा बजाया और रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लिया.
Rang Panchami 2025: कब मनाया जाएगा रंग पंचमी का त्योहार, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
जिम्मेदारी निभाने के बाद आज मना रहे होली : कलेक्टर गौरव कुमार
बता दें, होली के दिन जब शहर के लोग अपने घरों में होली खेल रहे थे, तब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा, “पिछले 72 घंटों से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे, जिनकी मुस्तैदी के कारण रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई. रायपुर वासियों की जागरूकता और भाईचारे की वजह से इस बार की होली में कोई अव्यवस्था नहीं हुई.”
कलेक्टर ने आगे कहा, “इनकी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब होली मना रहे हैं, और इनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए आज हम सब मिलकर होली खेल रहे हैं.”
CG News : सड़क हादसे में भाजपा नेत्री की इकलौती बेटी की मौत, तीन युवक घायल
SSP डॉक्टर लाल उमेद ने दी शुभकामनाएं
SSP डॉक्टर लाल उमेद ने भी पुलिस परिवार और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “हमारे पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. जब लोग होली मना रहे थे, तब हम लोग उनकी सुरक्षा में तैनात थे.”
उन्होंने यह भी कहा कि होली की सफलता के पीछे महीने भर की तैयारी थी. अलग-अलग दौर की बैठकें की गईं, रणनीति बनाई गई और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई. परिणामस्वरूप रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई और कोई गंभीर घटना नहीं घटी.
होली पर सरकारी संपत्ति सुरक्षित रही : निगम आयुक्त विश्वदीप
निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि होली से पहले अधिकारियों को तैनात किया गया था और जहां-जहां होलिका दहन होना था, वहां रेत और लकड़ी पहले से जमा कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर होलिका दहन हुआ और निगम के कार्यों के कारण सड़कें और सरकारी संपत्ति सुरक्षित रही. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और कहा कि शासन-प्रशासन और सभी अधिकारियों के सहयोग से इस बार की होली पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही.