Murder of wife धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना करेली बड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के हरदी गांव की है और यह वारदात लक्ष्मी पूजा की रात हुई, जब पति-पत्नी के शव कमरे में पाए गए।

Compassionate Appointment: छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, शहीद एएसपी की पत्नी को डीएसपी रैंक पर नियुक्ति

मृतक युवक की पहचान हिम्मत यादव के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव की हत्या करने के बाद यह कदम उठाया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि घटना से पहले हिम्मत यादव ने एक सोशल मीडिया स्टेटस शेयर किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी। स्टेटस में उसने अपनी पत्नी की मौत का कारण उसके मायके वालों को बताया।

Weather Alert on Diwali: दीपावली पर बिगड़ेगा मौसम, पटाखों पर लग सकती है रोक
स्टेटस में लिखा था: “मैं हिम्मत यादव मैने अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान सहित मार दिया हूँ। कारण कुछ नहीं बस मेरे पत्नी लक्ष्मी यादव के मां बाप की वजह से मारा हूँ और मैं खुद भी फांसी लगा कर जान दे रहा हूँ…”
सूचना मिलने पर करेली बड़ी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद क्या था और किन परिस्थितियों में हिम्मत यादव ने यह खौफनाक कदम उठाया।