Murder of wife कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के सोढ़ा गांव की है। आरोपी पति को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Compassionate Appointment: छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, शहीद एएसपी की पत्नी को डीएसपी रैंक पर नियुक्ति

क्या है मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और आरोपी ने पास ही रखी सब्बल (लोहे की छड़) से पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही पांडातराई थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
इलाके में फैली सनसनी:
इस निर्मम हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। पड़ोसियों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों को विस्तार से जाना जा सके।