Naxalite Leader , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों को आज सुबह से जारी मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सल संगठन का कुख्यात और सक्रिय लीडर DVCM दिलीप बेड़जा मारा गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी रुक-रुककर जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है।
मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री ने विकास से जुड़ी अहम घोषणाएँ कीं.
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर के घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोबरा बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया था। सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली लीडर दिलीप बेड़जा संगठन में DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) के पद पर था और उस पर कई बड़े नक्सली हमलों की साजिश रचने का आरोप था। वह सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में शामिल रहा है और लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने या घायल होने की आशंका है। कुछ नक्सलियों के जंगल में फंसे होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसी को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है। किसी भी नक्सली के भागने की संभावना को रोकने के लिए चारों ओर से नाकेबंदी कर दी गई है।
सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद किए जाने की भी सूचना है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही साझा की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट है और जवान पूरी सतर्कता के साथ जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।


