रायपुर। राजधानी रायपुर में चर्चित न्यूड पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में प्रमोशन करने वाले और आयोजकों सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय.

दरअसल, 13 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि APARICHIT CLUB PRESENT के नाम से “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का आयोजन किया जा रहा है। यह पार्टी 21 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे से लेकर आधी रात तक व्हीआईपी रोड स्थित किसी फार्म हाउस, पब या पूल में आयोजित होने वाली थी।

पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोजकों और प्रमोटरों पर कार्रवाई की। थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों पर धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।