जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)। जांजगीर पुलिस ने एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पाँच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी किसी बड़ी दुकान या मकान को निशाना बनाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घातक हथियार और डकैती में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।


कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

कोतवाली थाना जांजगीर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग पेंड्री रोड स्थित श्याम सुपर मार्केट के पास इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे पाँच संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी में आरोपियों के पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस, सब्बल (रॉड), धारदार चाकू और नकाब बरामद हुए, जिससे साफ हो गया कि वे डकैती या लूट की तैयारी में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल (निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंड्री रोड), तथा उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। हालाँकि, पुलिस ने अभी सभी आरोपियों के नामों और उनके आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा नहीं किया है।
कार्रवाई कर भेजा जेल
जांजगीर पुलिस ने सभी पाँचों आरोपियों के खिलाफ डकैती के प्रयास (धारा 399 IPC) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों को शनिवार देर शाम न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे इससे पहले किन-किन वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और निवासियों ने राहत की सांस ली है।