Prabhas Flop Movie , मुंबई। साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार प्रभास लंबे समय से अपनी एक्शन और मेगा बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘बाहुबली’ सीरीज ने उन्हें न सिर्फ पैन-इंडिया बल्कि इंटरनेशनल स्टार बना दिया था। इसके बाद उम्मीद थी कि प्रभास का करियर लगातार ऊंचाइयों को छुएगा, लेकिन बीते कुछ सालों में हालात इसके उलट नजर आए हैं।
Prabhas Flop Movie : पैन-इंडिया रिलीज के बावजूद क्यों नहीं चल पाईं प्रभास की ये मेगा बजट फिल्में

एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट, लेकिन नतीजे निराशाजनक
‘बाहुबली’ के बाद प्रभास ने अलग-अलग जॉनर में हाथ आजमाया। ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। इन तीन फिल्मों से मेकर्स को कुल मिलाकर करीब 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा।,खासतौर पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद, कमजोर वीएफएक्स और कहानी पर सवाल उठे, जबकि ‘राधे श्याम’ प्रभास की रोमांटिक इमेज को स्थापित करने में नाकाम रही।

‘द राजा साब’ से थी वापसी की उम्मीद
साल 2026 में प्रभास ने हॉरर-कॉमेडी जॉनर में कदम रखकर बड़ा दांव खेला। फिल्म ‘द राजा साब’ को उनके करियर का फ्रेश एक्सपेरिमेंट माना जा रहा था। फिल्म का कॉन्सेप्ट नया था और माना जा रहा था कि यह प्रभास को फिर से दर्शकों के दिलों में जगह दिलाएगी। हालांकि, शुरुआती रिव्यू और दर्शकों की प्रतिक्रिया कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। कमजोर स्क्रिप्ट, अधूरी हॉरर फील और कॉमेडी का सही तालमेल न बैठ पाने के कारण फिल्म को नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

क्या बन सकती है करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप?
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि अगर आने वाले दिनों में वर्ड ऑफ माउथ नहीं सुधरा, तो ‘द राजा साब’ प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हो सकती है। मेगा बजट और भारी प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ठंडी शुरुआत ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।



