Pradhan Mantri Awas Yojana रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में राज्य ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सुशासन, पारदर्शिता और नवाचार के माध्यम से राज्य ने न केवल आवास निर्माण की गति बढ़ाई, बल्कि अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल भी कायम की है।

कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान जानकारी साझा की गई कि ग्रामीण PM आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 18 लाख 12 हजार आवासों के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। योजना की शुरुआत से अब तक 22 महीनों में 7 लाख 17 हजार आवास पूरे किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर 2016-25 तक स्वीकृत 16.50 लाख आवासों में से 34 प्रतिशत का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं, स्वीकृत आवासों में 78 प्रतिशत का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

राज्य ने औसत प्रतिदिन आवास पूर्णता में भी देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। सरकार ने सुशासन और नवाचार के जरिए आवास निर्माण में आने वाली आपत्तियों का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया है।

सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य जारी है। बाँकी मोंगरा के समाजसेवी हितेश प्रजापति और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ‘मोर गांव, मोर पानी’ अभियान के तहत 1.5 लाख से अधिक आवासों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिससे बारिश के जल संचयन और भूमिगत जल स्रोतों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।